प्रयागराज, अक्टूबर 18 -- प्रयागराज, संवाददाता। पांच दिवसीय दीपोत्सव के तहत रविवार को हनुमान जयंती श्रद्धा, उल्लास से मनाई जाएगी। हनुमान मंदिरों में सुंदर कांड का पाठ, हनुमान चालीसा का पाठ, विधिविधान से आरती, पूजन और बजरंगबली का भव्य शृंगार किया जाएगा। हनुमान जयंती को लेकर मंदिरों को बहुरंगी झालरों से सजाया गया है। हनुमान जंयती की पूर्व संध्या पर शनिवार को बड़े हनुमान में आयोजित पांच दिवसीय हनुमत जन्मोत्सव के चौथे दिन हनुमत महायज्ञ में विश्व कल्याण के निमित्त आहुतियां दी गईं। मंदिर के प्रमुख महंत बलबीर गिरि के सानिध्य में महाआरती, पूजन किया गया। आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन-पूजन कराया। बजरंगबली की जय-जयकार से मंदिर परिसर गू्ंजता रहा। हनुमत कथा सुन भक्त हुए भावविभोर इस क्रम में श्री पंच अग्नि अखाड़ा व जय श्रीराम ग्रुप ऑफ इंडियन ...