गढ़वा, अक्टूबर 19 -- रंका, प्रतिनिधि। रविवार को हनुमत जयंती के अवसर पर निकली विशाल शोभायात्रा में महावीरी झंडा और हरि बोल के जयघोष से अनुमंडल मुख्यालय में धूम मची रही। रियासत काल से ही जिले में एकमात्र रंका क्षेत्र में हनुमान जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाई जाती है। रंका के अलावा आसपास दर्जनों गांव में धनतेरस के रात में महावीरी झंडा को स्थापित कर पूजा की जाती है। अगले दिन पूजा के बाद स्थानीय रघुनाथ अखाड़ा में झंडों की सामूहिक पूजा और नगर भ्रमण कराया जाता है। इसी क्रम में रघुनाथ अखाड़ा के महंत बलराम पाण्डेय के अगुवाई में रंका, छोटकी रंका, सलेया, पाल्हे, सोनदाग, सोनपुरवा, रबदा, कंचनपुर, खरडीहा, सेमरखांड, सेराशाम, शिवनदी, हुरदाग, भदुआ व अन्य गांव के सैकडों ध्वजधारी लोगों ने शोभायात्रा में भाग लिया। मेन रोड, बाजार, रंका गढ़ परिसर, सोनार मुहल्ला...