नोएडा, अप्रैल 6 -- ग्रेटर नोएडा। श्री बालाजी मानव सेवा समिति की ओर से दिव्य हनुमंत जन्मोत्सव का आयोजन सेक्टर गामा-वन स्थित गौरी शंकर मंदिर प्रांगण में 8 से 12 अप्रैल तक किया जाएगा। इस उपलक्ष्य में अरणी मंथन शत चंडी महायज्ञ और श्रीराम नाम संकीर्तन प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गई है। संस्था के संस्थापक संयोजक सतेंद्र राघव ने शत चंडी पूजन एवं पाठ सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक, श्री राम संकीर्तन प्रवचन दोपहर 1 बजे से 2:30 बजे तक एवं शत चंडी पाठ एवं यज्ञ अपराह्न 3 बजे से सायं 6 बजे तक प्रतिदिन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...