विकासनगर, मई 6 -- द एनफील्ड स्कूल में मंगलवार को छात्र परिषद का गठन किया गया। परिषद के गठन से पूर्व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें नेतृत्व क्षमता, रचनात्मक सोच और अभिव्यक्ति के कौशल का मूल्यांकन किया गया। प्रतियोगिता के तहत छात्र-छात्राओं ने आत्मविश्वास से अपने विचार रखे। उन्होंने शिक्षा प्रणाली में सुधार, डिजिटल इंडिया की पहल, बेरोजगारी की समस्या, महिला सशक्तिकरण और पारदर्शी प्रशासन जैसे विषयों को प्रभावी तौर पर उठाया। कुछ छात्रों ने नवाचार, तकनीकी शिक्षा और ग्रामीण शिक्षा के विकास पर जोर दिया। प्रतियोगिता के आधार पर विद्यालय चयन समिति ने सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया, जो स्कूल की छात्र परिषद का हिस्सा बने। हनी रावत को हेड ब्वॉय, कनिका रावत को हेड गर्ल, कार्तिक चौहान वाइस हेड ब्वॉय, श्रेया साहू वाइस हेड गर्ल चुनी गई। यश तोम...