हल्द्वानी, जून 2 -- हल्द्वानी। खेलो इंडिया बीच गेम्स-2025 (केआईबीजी-2025) में हल्द्वानी प्रधान डाकघर के पोस्टमैन हनी सिंह चौधरी ने 600 किलो वर्ग की रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर नैनीताल डाक मंडल का मान बढ़ाया। यह बीच गेम्स का पहला संस्करण था। उनकी इस उपलब्धि पर प्रवर अधीक्षक डाकघर अमित दत्त ने उन्हें मंडलीय कार्यालय, नैनीताल में सोमवार को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अमित दत्त ने कहा कि हनी सिंह की मेहनत और सफलता से विभागीय कर्मचारियों को प्रेरणा मिलेगी। कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...