भागलपुर, दिसम्बर 27 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि। एकचारी क्रिकेट लीग के चौथे दिन दो रोमांचक लीग मुकाबले खेले गए। दोनों ही मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए हनी इलेवन और अमन इलेवन की टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की। पहला मैच हनी इलेवन और रुद्रा राइडर्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर हनी इलेवन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रुद्रा राइडर्स की टीम निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हनी इलेवन की टीम ने मात्र 9.5 ओवर में 5 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। अंकुर सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 23 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली। दूसरा मैच अमन इलेवन भागलपुर और टार्गेट इलेवन भागलपुर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर टार्गेट इलेवन ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारि...