फरीदाबाद, सितम्बर 15 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवादाता। पतर्वीया कॉलोनी में रविवार रात हनीट्रैप में फंसा एक युवक नग्न अवस्था में आरोपियों के चंगुल से बचकर भागते समय स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ गया। लोगों ने चोर समझकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। हालांकि सच्चाई जानने के बाद स्थानीय लोग उसे थाना ले गए। वहां पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित के दोस्त समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक राजस्थान के बधाना का रहने वाला है। वह राजस्थान के भिवाड़ी स्थित एक कंपनी में काम करता है। उसने अपनी शिकायत में सारन थाना की पुलिस को बताया है कि तीन महीने पहले उसके मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से मिस्ड कॉल आई। उन्होंने जब उसपर दोबारा कॉल किया तो एक महिला ने उसे रिसीव किया और कहा कि गलती से कॉल लग गई...