बुलंदशहर, मई 8 -- बीबीनगर थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर निवासी वृद्ध ने सोशल मीडिया पर हनीट्रैप में फंसाने व 50 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है। वृद्ध ने बताया कि 24 अप्रैल को आई अनजान नम्बर की कॉल के बाद फर्जी सीबीआई व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के नाम से पैसों की मांग की गई। पैसा न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई। थाना प्रभारी निरीक्षक संजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...