कौशाम्बी, अगस्त 24 -- पंचायती राज विभाग में अक्सर चर्चा में रहने वाली वीडीओ अर्चना सरोज की एक बार फिर परेशानी बढ़ सकती है। जिस पंचायत सहायिका को उन्होंने हटाया। उसी को बाद में भुगतान भी कर दिया। ये मामला अब उनके गले की फांस चुका है। न्यायालय में प्रकरण पहुंचा तो डीपीआरओ ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए जवाब तलब किया है। सिराथू ब्लाक के रामपुर मडूकी में पार्वती देवी का पंचायत सहायिका के रूप में चयन हुआ था। किसी बात को लेकर ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) अर्चना सरोज से मनमुटाव हो गया। तमाम प्रकार का आधार बनाते हुए वीडीओ ने पंचायत सहायिका पार्वती देवी को हटा दिया। पंचायत सहायिका को अर्चना सरोज ने चार अप्रैल को विभाग से पृथक किया। इसके बाद 20 अप्रैल को तीन हजार और 21 अप्रैल को छह हजार रुपये का भुगतान भी कर दिया। इसकी लगातार शिकायत होती रही, लेकिन कार...