दरभंगा, दिसम्बर 30 -- हायाघाट। स्थानीय थाने की पुलिस ने गोपनीय सूचना पर रविवार की देर रात हथौड़ी मैदान के पास छापेमारी कर 12 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। छापेमारी के दौरान पुलिस की गाड़ी को देखते ही अंधेरे का लाभ उठाते हुए तस्कर भागने में सफल रहा। हालांकि पुलिस ने उसकी पहचान हायाघाट थाने के ही धोबोपुर बंसारा निवासी त्रिलोकीनाथ चौधरी के रूप में कर ली है। थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार भारती के अनुसार 102.96 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी है। तस्कर त्रिलोकीनाथ चौधरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। छापेमारी में देसी शराब बरामद घनश्यामपुर। स्थानीय पुलिस ने छापेमारी में नगर पंचायत पाली के एक घर से 7.500 लीटर देसी शराब बरामद की। इस मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। वह गांव के ही श्रीकांत महतो की पत्नी उम्दा देवी है। गुप्त सूचना प...