मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- हथौड़ी। थाना क्षेत्र के मनकी गांव में संदिग्ध युवक के दिखने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। डायल 112 की टीम गांव पहुंचकर युवक से पूछताछ की। युवक ने अपना पता नेपाल का सोनमा बताया। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि युवक काफी डरा सहमा था। युवक ने पुलिस को बताया कि काम की तलाश में किसी ने उसे गुजरात ले जाने की बात कहकर लाया था, लेकिन छोड़कर फरार हो गया। उसने पुलिस को बताया कि मनकी गांव में पांच दिनों से भटक रहे हैं। पुलिस उसे हथौड़ी थाने ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...