शाहजहांपुर, नवम्बर 28 -- यातायात माह के तहत शुक्रवार को पं. रामप्रसाद बिस्मिल मेडिकल कॉलेज में सड़क सुरक्षा पर जागरूकता गोष्ठी हुई। कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीओ सिटी पंकज पंत के नेतृत्व में आयोजित किया गया। गोष्ठी में प्रभारी यातायात विनय कुमार पांडेय ने प्रशिक्षु चिकित्सकों को सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते खतरे और यातायात नियमों की अनिवार्यता पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने नाबालिगों को वाहन न चलाने देना, हेलमेट-सीटबेल्ट का उपयोग, मोबाइल से दूरी और आपातकालीन वाहनों को प्राथमिकता जैसे पंच सूत्रों पर जोर दिया। गोल्डन आवर में घायल की मदद करने पर मिलने वाली सरकारी सहायता की जानकारी भी साझा की। इधर वर्क संस्था के सहयोग से हथोड़ा चौराहे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली में रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए और कोहरे में सुरक्षित ड्राइविंग के सुझाव दे...