गोपालगंज, दिसम्बर 31 -- हथुआ,एक संवाददाता । थाने के भोजू खां के टोला गांव में आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट के मामले में बुधवार को दोनों पक्षों के 15 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। प्राथमिकी पहले पक्ष के नेसार मियां की पत्नी अफसरी खातून ने दर्ज करायी है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि घर से बकरी हटाने को लेकर दिलशाद आलम,सुबुक तारा खातून,अंगुरी खातून,नदीम अख्तर,जैबुन खातून,अनवरी खातून,महफूज आलम द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। वहीं दूसरे पक्ष के इशरत अली की पत्नी अंगुरी खातून ने दर्ज करायी है,जिसमें आरोप लगाया गया है कि सोनू खान, यास्मीन खातून,नौशाद खान,नेशार खान,नवाज खान,अफसरी खातून,चांदनी खातून,शाहनवाज खान द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिया तथा सोने का गहना सहित नगदी छीन लिए। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर ...