गोपालगंज, अक्टूबर 27 -- हथुआ। एक संवाददाता महापर्व छठ को लेकर अनुमंडल मुख्यालय के हथुआ बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है। दुकानों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। हथुआ बाजार में दो सौ से अधिक अस्थायी कारोबारियों ने अपनी दुकानें सड़क किनारे सजा ली है। जगह-जगह पूजा सामग्री आदि की दुकानें बाजार की रौनक बढ़ा रही है। छठ व्रत रखने वाले श्रद्धालु इन सभी सामग्री और फलों की खरीदारी में व्यस्त हैं। बाजार में भारी भीड़ के बीच लोग पूजा के लिए जरूरी सामग्री और ताजे फलों की खरीदारी कर रहे हैं। गोपाल मंदिर गेट के सामने फल विक्रेता राजेश का कहना है कि छठ पर्व के चलते फलों की कीमतों में उछाल आया है, लेकिन श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं है। जगह-जगह ट्रैक्टर लगाकर ईख भी बेची जा रही है। कोसी भरने के लिए 300 रुपए की दर से 25 ईखों का बंडल बिक रहा है। हथुआ ...