गोपालगंज, दिसम्बर 26 -- हथुआ, एक संवाददाता। हथुआ पुलिस ने एक शराब तस्कर को हथियार के साथ गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान अटवां कर्ण गांव निवासी विकास साह के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक लोडेड देसी पिस्टल, एक कारतूस तथा एक बिना मैगजीन का देसी पिस्टल बरामद किया है। बताया गया कि विकास साह के विरुद्ध हथुआ थाने में चार तथा सीवान जिले के नौतन थाना में एक शराब तस्करी का मामला दर्ज है। शुक्रवार को हथुआ एसडीपीओ आनंद कुमार गुप्ता तथा थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सोएब अख्तर ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब तस्कर जमानत पर छूटकर घर आया है और किसी बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से कुछ लोगों के साथ बैठक कर रहा है। सूचना के सत्यापन के लिए हथुआ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुल...