गोपालगंज, अगस्त 3 -- हथुआ, एक संवाददाता हथुआ नगर में शनिवार की दोपहर से हो रही बारिश से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नगर पंचायत के हथुआ बाजार की सभी सड़कों पर जल जमाव हो गया है। जल जमाव के कारण सड़क पर चलने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उधर सड़क किनारे के दुकानदारों ने बताया की सड़क पर लगे पानी में वाहन की आवाजाही से दुकान और कपड़ों पर पानी के छींटे पड़ते हैं जिसके कारण कपड़े खराब हो जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने यह भी बताया की सड़क पर पानी लगने का कारण यह है कि नगर पंचायत के द्वारा पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गयी है। नगर के जलेबिया मोड़, टैक्सी स्टैंड से आईटीआई मोड़,गल्ला मंडी,सब्जी मंडी सभी जगहों पर जल जमाव हो गया है। दुकानदार व ग्राहक सभी परेशान हैं। कीचड़ व फिसलन से महिला व बच्चें गिर जा रहे हैं।

हिं...