गोपालगंज, जून 19 -- हथुआ। थाने के चैनपुर के समीप पुलिस ने बुधवार को छापेमारी कर 56 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर कोडराहाता गांव का सुरेन्द्र यादव है। शराब के मामले में फरार चल रहे सेमरांव गांव के गोलू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अपहरण के दो आरोपी गिरफ्तार हथुआ। हथुआ पुलिस ने एक युवती के अपहरण के मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्तों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में रेपुरा गांव का चांद अली तथा गोपालगंज के देवापुर मांझागढ़ गांव का विशाल राम हैं। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...