गोपालगंज, अक्टूबर 13 -- हथुआ,एक संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग के लिए सोमवार को हथुआ अनुमंडल मुख्यालय में एक उम्मीदवार ने नामांकन के लिए अपना पर्चा भरा। हथुआ निर्वाचन क्षेत्र से रतनचक नवका टोला निवासी 42 वर्षीय कलिंद्र कुमार राय ने राष्ट्रीय सब जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया। पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया 17 अक्टूबर तक चलेगी। वहीं अनुमंडल कार्यालय में नामांकन को लेकर परिसर में सुरक्षा चाक चौबंद है। ड्रॉप गेट के अंदर अनावश्यक रूप से प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। ड्रॉप गेट पर नियुक्त मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल सघन तलाशी ले रहे हैं। हथुआ और भोरे दोनों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के लिए अलग-अलग हेल्प डेस्क बनाया गया है। जहां प्रत्याशी नामांकन से पूर्व अपने दस्तावेजों की जांच...