गोपालगंज, अप्रैल 20 -- हथुआ,एक संवाददाता प्रखंड की नौ पंचायतों में शनिवार को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शिविर लगाया गया। एससी-एसटी परिवार के लिए लगाए गए विशेष शिविर में 22 विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। शिविर लाइन बाजार में बीसीओ राजू कुमार माझी, जिगना जगरनाथ में राकेश कुमार,सेमरांव में एलईओ मनोज कुमार,पचफेडा में बीसीओ सोनू कुमार को प्रभारी बनाया गया था। वहीं कुसौंधी, एकडेंगा, सिंगहा,चैनपुर, कांधगोपी में भी नौ पंचायतों के वार्डों में शिविर लगाया गया था। जिसमें राशन कार्ड,लेबर कार्ड,मनरेगा कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र,आवास योजना के आवेदन लिए गए। साथ ही ऑन द स्पॉट आवेदनों का निष्पादन भी किया गया। बीडीओ सुमित कुमार ने बताया कि शेष आवेदनों की जांच कर उसका लाभ दिया जाएगा। शनिवार एवं बुधवार को विशेष शिविर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के वार्...