गोपालगंज, अगस्त 7 -- हथुआ,एक संवाददाता अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ में चार दिवसीय कैंप लगा कर लाभुकों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जननी एवं बाल सुरक्षा योजना के अंतर्गत जून 2024 से जनवरी 2025 तक लाभुकों को 14 सौ रुपए की बकाया प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा। इसके लिए अस्पताल प्रशासन के द्वारा आठ, नौ, 11 और 12 अगस्त को अस्पताल परिसर में कैंप लगाया जाएगा। जिसमें लाभुकों को डिस्चार्ज पुर्जा, बैंक पासबुक,आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा। हेल्थ मैनेजर आतिफ अंसारी ने बताया कि विशेष कैंप में लाभ से वंचित लाभुकों का बकाया का भुगतान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...