गोपालगंज, अक्टूबर 5 -- हथुआ,एक संवाददाता हथुआ में दुर्गा पूजन उत्सव में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कार्यक्रताओं को सम्मानित किया गया। हथुआ के गोपालमंदिर गेट स्थित छात्र दल समिति के संरक्षक नीरज कुमार,अध्यक्ष अंशु जयसवाल,मनीष जायसवाल,गोविंद कुमार, सत्यप्रकाश और आईटीआई गेट पर शिवशक्ति दल के अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता व पिंटू बैठा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। गोपेश्वर कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डा.संजय कुमार सुमन और हथुआ के संजय स्वदेश ने इन्हें स्मृति चिन्ह भेंट दिया। मनीछापर स्थित पंचायत भवन के मंच में पर नव दुर्गा कला समिति के कार्यक्रम को सफल बनाने वाले कार्यक्रर्ताओं व समिति के सदस्यों को मंच भी सम्मनित किया गया। कई सदस्यों को अंगवस्त्र देकर भी सम्मनित किया गया। समान्नित होने वालों में मुख्य रूप से राकेश पटेल उर्फ भंडोल डीलर,स...