फरीदाबाद, मई 23 -- संवाददाता। हथीन थाना पुलिस ने सीआईडी की गुप्त सूचना पर उपमंडल में स्थित ईंट भट्ठों पर काम करने वाले 59 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। ये सभी पिछले 15-20 दिनों से ईंट भट्ठे पर काम कर रहे थे। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर डिटेंशन सेंटर भेज दिया है। अधिकारियों के अनुसार जल्द ही इन्हें बांग्लादेशी वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिला पलवल के हथीन उपमंडल में उटावड़ स्थित बालाजी व कृष्णा ईंट-भट्ठों से शुक्रवार को 59 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है। सीआईडी (गुप्तचर विभाग पलवल) की सूचना पर जिला पुलिस की टीम ने मिलकर सभी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान अवैध रूप से रह रहे सभी 59 बांग्लादेशियों के पास बांग्लादेश के दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिसके बाद इनको डिटेंशन सेंटर बनाकर वहां रखा गया है। इनमें 20 पुरुष, 1...