फरीदाबाद, सितम्बर 16 -- पलवल। हथीन थाना अंतर्गत एक गांव में युवक द्वारा नौ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत के अनुसार यह घटना 12 सितंबर को दिन में करीब 12 बजे हुई। पीड़ित ने बताया कि वह एक ड्राइवर हैं और काम के सिलसिले में अक्सर घर से बाहर रहता है। घटना के दिन भी वह घर पर नहीं था और उनकी पत्नी व बच्चे ही मौजूद थे। उसकी नौ वर्षीय बच्ची गांव से खाने का सामान खरीदकर वापस घर आ रही थी। रास्ते में एक युवक ने उसे जबरदस्ती पकड़ लिया और खेत की ओर खींचने लगा। बेटी का सुनकर पड़ोस में काम कर रही कुछ औरतें मौके पर आईं, जिन्हें देखकर वह भाग गया। महिलाओं ने बच्ची के बड़े भाई को घटना की सूचना दी। बच्ची ने घर आकर परिवार को आपबीती सुनाई। उसे बाद परिजन बच्ची को लेकर थाने पहुंच...