फरीदाबाद, फरवरी 22 -- पलवल,संवाददाता। हथीन नगर पालिका चुनाव के लिए नामांकन केंद्र में कुछ लोगों द्वारा हंगामा करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हंगामा करने वाले और कर्मचारियों के साथ हाथापाई करने वालों की जांच कर रही है। हथीन नगर पालिका सचिव ने पुलिस को दी शिकायत हथीन में नगर पालिका चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही थी। तभी वहां कुछ लोग आए और हंगामा कर दिया। अज्ञात व्यक्ति ने वहां काम कर रहे कर्मचारियों के साथ मारपीट की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। जब उन्हें केंद्र से बाहर जाने के लिए कहा गया तो उन्होंने हाथापाई शुरू कर दी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...