फरीदाबाद, मई 23 -- पलवल,संवाददाता। हथीन थाना अंतर्गत चोरों द्वारा हिताची कंपनी के एटीएम से रुपए चुराने के लिए मशीन को काटने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। चोरों ने एटीएम केबिन में लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे कर दिया जिससे चेहरा ना दिखाई दे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। हथीन के बस अड्डा के नजदीक हिताची कंपनी का एटीएम लगा हुआ है। कंपनी ने एटीएम को लोगों की सुविधाओं के लिए लगाया हुआ है। बीती रात को चोरों ने एटीएम मशीन को काटने का प्रयास किया है। चोरों ने मशीन से रुपयों को चोरी करने के लिए मशीन को गैस कटर से काटने का प्रयास किया लेकिन चोर मशीन को काट नहीं सके और मशीन में भरे रुपए बच गए। सीसीटीवी खंगाले जा रहे- घटना की जैसे ही पुलिस को पता चली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस एटीएम केबिन में पहुची तो देखा कि ...