बांका, अक्टूबर 14 -- बौंसी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के हथिया गांव में करीब 15 फीट लंबा एक अजगर गांव में दिखाई दिया। जानकारी के अनुसार, अजगर को देखते ही ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने अजगर को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया और इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम फॉरेस्टर विद्यासागर, वनरक्षी गौरव गिरी, विवेक कुमार, सुधीर कुमार और अमित कुमार ने अजगर को अपने संरक्षण में ले लिया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अजगर पूरी तरह सुरक्षित है और उसका वजन लगभग 30 किलोग्राम है। रेस्क्यू के बाद उसे भलजोर के समीप रंगसार पहाड़ी के जंगल में छोड़ दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...