सहरसा, फरवरी 17 -- सहरसा, बिहरा थाना पुलिस द्वारा एक अग्नेयास्त्र के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि 15 फरबरी को बिहरा थाना के दिवा गश्ती पदाधिकारी को गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि पंचगाछिया से रेलवे स्टेशन जाने वाली रोड मे चिमनी पास तीन व्यक्ति अवैध हथियार लेकर फोटो खिचवा रहे है।सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पंचगछिया निवासी संतोष शर्मा व सुमित कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया। जख्मी एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। पुलिस की कार्रवाई के दौरान युवकों ने हथियार नीचे गिरा दिया था। स्थल से एक देसी कट्टा बरामद किया गया।कार्रवाई के दौरान बिहरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला, पुअनि राजकिशोर पाण्डेय, धीरेन्द्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...