सहरसा, फरवरी 12 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सोनवर्षा कचहरी थाना पुलिस ने अवैध आग्नेयास्त्र एवं कारतूस के साथ दो अभियुक्त को अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया।साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि सोनवर्षा कचहरी थाना की रात्रि गश्ती टीम गश्ती के क्रम में दिवारी नहर के पास पहुंची तो पुलिस वाहन को देखकर एक बाइक सवार युवक अपने साथी के साथ भागने लगा। जिसे गश्ती टीम के द्वारा पकड़ लिया गया।पकडायें युवक की तलाशी लेने पर एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया।साइबर डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार खगड़िया जिले के मानसी निवासी छोटू कुमार व महिषी थाना क्षेत्र के धनौजा निवासी छोटू कुमार का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुअनि परशुराम सिंह, परिपुअनि रौशनी कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...