सहरसा, दिसम्बर 23 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सदर थाना द्वारा गश्ती के क्रम में एक देसी कट्टा एवं तीन कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। रविवार को सदर थाना संध्या गश्ती के दौरान पुलिस जब कहरा बेलहा टोला पंहुची तो देखा की एक युवक गश्ती वाहन को देखकर भागने लगा।संदेह के आधार पर युवक को सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।पकड़ाये व्यक्ति ने अपना नाम कहरा कुटी वार्ड दस निवासी आशिष कुमार बताया।पकड़ाये व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी कट्टा एंव तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया।जिस संबंध में सदर थाना कांड संख्या 1404/2025 दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...