मोतिहारी, नवम्बर 15 -- फेनहारा,निसं। थाना क्षेत्र के गैबंधी गांव से फेनहारा पुलिस ने अपराध की योजना बनाते थाना क्षेत्र के बारा परसौनी निवासी ललित सिंह के पुत्र मधुरेंद्र सिंह उर्फ फुनू सिंह को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से दो कट्टा और आठ कारतूस बरामद किया गया है। हथियार और कारतूस के संबंध में जब पूछताछ की गयी तो बारा परसौनी गांव के ही रणजीत सिंह के पुत्र सुमित कुमार उर्फ छोटू से लेने की बात कही। थाना अध्यक्ष नीलम कुमारी ने बताया कि सुमित कुमार की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मधुरेंद्र सिंह उर्फ फुनू पर फेनहारा थाने में ही पहले से एक आर्म्स एक्ट का मामला भी दर्ज है। छापेमारी में डीएसपी कुमार चंदन, थाना अध्यक्ष नीलम कुमारी, अपर थाना अ...