हाजीपुर, सितम्बर 15 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस ने शनिवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि चारों अपराधी डकैती की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से कार पर सवार होकर निकले थे। पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, एक देशी पिस्टल, 21 जिंदा कारतूस, 02 मैग्जीन, एक कार, पांच मोबाइल बरामद किया है, जबकि बिदुपुर थाना क्षेत्र के भैरोपुर निवासी शिवशंकर प्रसाद हत्याकांड में प्रयुक्त देशी पिस्टल बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधी भगवानपुर थाना क्षेत्र के प्रतापटांड़ गांव निवासी रघुवीर तिवारी के पुत्र ईशान कुमार, महुआ थाना क्षेत्र के बेलकुंडा निवासी स्व. मनोज सिंह के पुत्र सुमित कुमार, काजीपुर थाना क्षेत्र के स्व. नंद कुमार सिंह के पुत्र प्रिय रंजन कुमार सिं...