दरभंगा, दिसम्बर 21 -- घनश्यामपुर,। घनश्यामपुर पुलिस ने अवैध हथियार और ऑनलाइन फ्रॉड मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और ऑनलाइन फ्रॉड से जुड़े कई दस्तावेज बरामद हुए हैं। थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर रात पुलिस सशस्त्र बल के साथ रात्रि गश्ती और वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि मोंगरा गांव का एक युवक अपने घर में पिस्टल रखकर ऑनलाइन फ्रॉड का कारोबार करता है। सूचना के सत्यापन के बाद थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने दल-बल के साथ थाना क्षेत्र के मोंगरा स्थित गोविंद मुखिया के घर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान बक्से में छिपाकर रखी एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार युवक गोविंद मुखिया के घर से चार एटीएम कार्ड, पांच सिम कार्ड, दो बैंक पासबुक, ...