मधेपुरा, सितम्बर 28 -- चौसा, निज संवाददाता। पुलिस ने शनिवार की अहले सुबह छापेमारी कर आधा दर्जन से अधिक मामले में वांछित रहे एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश के पास से एक कट्टा और एक कारतूस बरामद किया है। प्रभारी थानाध्यक्ष सुडडू कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव और दुर्गा पूजा पर विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बदमाशों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान सूचना पर आधा दर्जन से अधिक रंगदारी और आर्म्स एक्ट के मामले में मोस्ट वांटेड रहे पैना गांव का मो. बारिश को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाश की निशानदेही पर उसके घर से एक कट्टा और एक कारतूस बरामद किया। प्रभारी थानाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ फुलौत, पुरैनी, आलमनगर सहित अलग-अलग थाने में लूट व छिनतई के आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज है।...