मधेपुरा, नवम्बर 12 -- उदाकिशुनगंज/आलमनगर, हिटी। रतवारा पुलिस ने हथियार व कारतूस के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों ने तीन मोबाइल भी बरामद किए। डीएसपी अविनाश कुमार ने मंगलवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी। डीएसपी अविनाश कुमार ने बताया कि विधान सभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग लगातार की जा रही है। रतवारा थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक घटना के अभियुक्त के साथ दो अन्य बदमाश अवैध हथियार से साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए उसकी सत्यता की जांच की गयी। इसके बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष साजन पासवान अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़गांव पंचायत के लक्ष्मीपुर वासा वार्ड पांच निवासी फूलचंद मंडल पिता महेन्द्र मंडल के घर पर पुलिस ...