मधेपुरा, फरवरी 21 -- मधेपुरा, कार्यालय संवाददाता। ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र में बस रोक कर लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश से पुलिस ने हथियार और कारतूव के साथ ही एक लाख रुपये से अधिक बरामद किया गया है। एसपी संदीप सिंह ने पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक कार्याल से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि गत नौ फरवरी की रात को ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र में ट्रक और बस को रोककर हथियार का भय दिखाकर लूटपाट करने के मामले में 10 फरवरी को केस दर्ज किया गया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने एसडीपीओ उदाकिशुनगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठित की थी। टीम में अरार ओपी और तकनिकी शाखा को शामिल किया गया था। घटना में संलिप्त छोटू कुमार केसरी को सहरसा पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार कि...