मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर भय फैलाने और टशन दिखाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस मुख्यालय ने अब कड़ा रुख अपनाया है। मुख्यालय ने सभी जिलों से ऐसे वायरल वीडियो बनाने वाले लोगों का सालभर का विस्तृत ब्योरा मांगा है। इसका उद्देश्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करना है। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि ऐसे व्यक्तियों की हर हाल में गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। जिलों की पुलिस को इन मामलों को गंभीरता से लेने और ऐसे लोगों का एक विस्तृत डेटाबेस तैयार करने का निर्देश दिया है। इस निर्देश के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के सा...