सीतामढ़ी, सितम्बर 27 -- बैरगनिया। बैरगनिया पुलिस ने दो शख्स द्वारा हथियार लहराने के वायरल वीडियो की तहकीकात कर त्वरित कार्रवाई की है। वीडियो में दिखे दोनों शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सत्यापन के बाद एफआईआर दर्ज कर सीतामढ़ी न्यायिक हिरासत भेज दिया है। थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक ने बताया कि गुरुवार को दो वायरल वीडियो प्राप्त हुआ, जिसे संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए हथियार लहराते वाले दोनों युवक को हिरासत में लिया गया तथा उसके निशानदेही पर पचटकी यदू पंचायत अंतर्गत बराही गांव के रिंग बांध के पास एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। हिरासत में लिए गए युवकों की पहचान पचटकी राम वार्ड नंबर -05 गांव निवासी लक्ष्मी शाह के 20 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार तथा पचटकी यदू वार्ड नंबर 07 निवासी जतार पासवान के के 23 वर्षीय पुत्र भोला कुमा...