मुजफ्फरपुर, जनवरी 28 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गरहा से हथियार लहराते भागे बाइक सवार तीन अपराधी को घेरने के लिए सोमवार को अहियापुर थाना इलाके में चेकिंग की गयी। सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने वायरलेस पर अहियापुर के सभी गश्ती दल को एक्टिव कराया। सूचना थी कि बिना नंबर वाली ब्लू रंग की बाइक पर सवार तीन अपराधी हथियार लहराते हुए अहियापुर की ओर जा रहे हैं। इसके बाद बखरी चौक, झपहा ओवरब्रिज, मेडिकल ओवरब्रिज समेत पांच जगहों पर थानेदार रोहन कुमार ने चेकिंग लगाया। लेकिन अपराधी पकड़ में नहीं आए। पुलिस की गश्ती को देखकर अपराधी ग्रामीण सड़क होकर निकल भागे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...