बेगुसराय, जुलाई 17 -- बखरी, निज संवाददाता। बखरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक खुलेआम पिस्तौल लहराते और गाली-गलौज करते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, इस वायरल वीडियो की पुष्टि हिंदुस्तान नहीं करता है। वहीं वायरल वीडियो मामले में वीडियो में नजर आ रहा युवक सुग्गा गांव निवासी कपिल देव यादव का पुत्र संतोष यादव बताया गया। इसमें संतोष यादव हाथ में पिस्तौल लेकर धमकी भरे लहजे में बात करते दिखाई दे रहा है। इससे आम लोगों के बीच भय का माहौल बन गया है। स्थानीय नागरिकों ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि अगर पुलिस प्रशासन मुस्तैद होता तो ऐसी घटनाएं नहीं होती। पुलिस द्वारा इन पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...