किशनगंज, जनवरी 25 -- किशनगंज। संवाददाता खगड़ा मेला गेट के मुख्य द्वार के पास शनिवार की रात तथाकथित हथियार लहराते हुए एक वीडियो वायरल होने का मामला सामने आने के बाद पुलिस की जांच में वह मोबाइल निकला।खगड़ा मेला के मुख्य द्वार के पास हथियार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा था। इसकी जानकारी एसपी संतोष कुमार को मिलने के बाद मामले को गंभीरता से लिया गया और इसकी जांच की गई। पुलिस के द्वारा कई बिंदुओं पर वीडियो वायरल मामले की जांच की गई है। जांच के बाद सच सामने आया है।जांच के लिए एसडीपीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम स्थल पर पहुंची। पुलिस की टीम के द्वारा वीडियो की बारीकी से जांच की गई।वीडियो में एक युवक हथियार जैसे एक वस्तु को ऊपर की ओर लहरा रहा था। पुलिस की टीम के द्वारा जब बारीकी से वीडियो फुटेज को देखा गया तो ...