गोपालगंज, अगस्त 2 -- फुलवरिया। थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार में तीन युवकों द्वारा खुलेआम हथियार लहराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक बंदूक और अन्य युवक पिस्टल के साथ नजर आ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय पुलिस को जांच का निर्देश दिया है।हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। हथियार लहराने वाले युवकों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही वे सलाखों के पीछे होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...