मधेपुरा, अक्टूबर 13 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता । थाना क्षेत्र में अवैध हथियार रखने एवं शराब व नशे के कारोबार में शामिल अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। इस कड़ी में पुलिस ने हवा में पिस्टल लहराने वाले एक युवक को मैगजीन व पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया की पुअनि महबुब अहमद खान पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी गुप्त सूचना मिली कि झिटकिया वार्ड न 4 निवासी मो मिनतुल्ला थोड़ी देर पहले हाथ में देशी पिस्टल लहरते हुए घर गया है। सूचना पर मो मिनतुल्ला के घर पहंुच कर पुलिस ने छापामारी किया तो एक व्यक्ति को पलंग पर सोया हुआ पाया। पूछताछ में अपना नाम मो मिनतुल्ला कहा। पुलिस ने मो मिनतुल्ला के रूम की तलाशी शुरू की तो पलंग के उपर दिवाल पर बने छज्जा पर से एक अनलोडेड देशी पिस्टल दो मैगजीन बरा...