मुजफ्फरपुर, जुलाई 19 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। महना रोड स्थित फिनो पेमेंट बैंक के सीएसपी में शनिवार की दोपहर 12.23 बजे हथियारबंद दो बदमाशों ने धावा बोल दिया। संचालक और ग्राहकों को गन प्वाइंट पर लेकर एक लाख 22 हजार रुपए लूट लिये। वारदात को अंजाम देने के बाद बाहर से सीएसपी का दरवाजा बंद कर हाईस्पीड बाइक पर सवार होकर दोनों बदमाश महना चौक की ओर भाग गए। दोनों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है। सूचना पर पहुंचे ग्रामीण एसपी राजेश कुमार सिंह प्रभाकर, डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी, थानेदार राजन कुमार पांडे, एसआई धीरेंद्र कुमार ने छानबीन की। सीएसपी संचालक विकास कुमार से घटना की जानकारी ली। मामले को लेकर कथैया थाने के हरपुर निवासी संचालक विकास कुमार ने थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह कैश काउंटर पर थे। ग्राहकों से ले...