मुजफ्फरपुर, जून 23 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। कथैया थाना क्षेत्र के जसौली कांटा चौक के समीप शनिवार की रात करीब 9.30 बजे दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने पिस्टल भिड़ाकर फाइनेंस कर्मी से हाई स्पीड बाइक व टैब लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद पिस्टल लहराते हुए सभी बनकट गांव की ओर भाग गए। मामले को लेकर फाइनेंसकर्मी सकरा थाने के बघनगरी निवासी दिवाकर कुमार ने सोमवार को कथैया थाना में केस दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात मुजफ्फरपुर शहर स्थित बैंक से काम का निबटारा कर दोस्त की हाई स्पीड बाइक से जसौली स्थित ससुराल जा रहा था। रात करीब साढ़े नौ बजे जसौली कांटा चौक के समीप पुलिया के पास पहुंचते ही दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया। पिस्टल भिड़ाकर बाइक और बैग लूट लिया। बैग में टैब, बैंक से संबंधित कागजात थे...