मुजफ्फरपुर, नवम्बर 30 -- साहेबगंज, हिसं। थाना क्षेत्र के सरैया चौक के समीप शनिवार की रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने झोलाछाप डॉक्टर पकड़ी बसारत निवासी नीरज कुमार से पिस्टल भिड़ाकर बाइक लूट ली। विरोध करने पर नीरज की पिटाई कर दी। मामले को लेकर पीड़ित ने थाना में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि सरैया चौक पर क्लीनिक खोलकर प्रैक्टिस करते हैं। शनिवार की रात एक मरीज का इलाज करवाने साहेबगंज ले गए थे। वहां से ठीक होने पर मरीज को घर भेज दिया गया। इसके बाद क्लीनिक पर लौट रहा था। रास्ते में बाइक सवार तीन बदमाशों ने सरैया चौक के समीप ओवरटेक कर घेर लिया। एक बदमाश ने उसका कॉलर पकड़ लिया और पिस्टल की बट से हमला कर दिया। हथियार भिड़ाकर बाइक लूटकर सुभानपुर की ओर भाग गए। थानेदार सुनील कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन क...