नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- नई दिल्ली, व. सं.। दक्षिणी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ टीम ने सोशल मीडिया के जरिए हथियार बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों की पहचान 35 वर्षीय दीपक उर्फ गंजा और 22 वर्षीय मोहम्मद उमर उर्फ शबलू के तौर पर हुई है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने तीन पिस्टल, आठ कारतूस और एक तलवार बरामद की है। आरोपी दीपक तिगड़ी थाने का घोषित बदमाश है। वह हथियार तस्कर नरेंद्र उर्फ बिंदू से जुड़ा है। जबकि उमर नशे की लत पूरी करने के लिए हथियार बेच रहा था। पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि मोहम्मद उमर को ओखला एरिया में क्रॉउन प्लाजा होटल के पास और दीपक को संगम विहार से गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...