अररिया, मई 22 -- अररिया। शहर के बस स्टैंड एबीसी नहर किनारे स्थित एक घर से होली की पूर्व संध्या पर बड़ी मात्रा में शराब और दो देसी आग्नेयास्त्र,दो कारतूस बरामद की मामले के मुख्य आरोपी नीरज मल्लिक को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने छापेमारी के वक्त ही नीरज कुमार की मां मानती देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी थी। बुधवार को पुलिस कार्यालय में एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि 13 मार्च 2025 को अररिया थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार ने नीरज मल्लिक पिता किशुन मल्लिक के घर छापेमारी की थी। छापेमारी में नीरज के घर से दो अवैध हथियार, दो कारतूस व 75 लीटर विदेशी शराब बरामद किया था। छापेमारी के दौरान नीरज फरार हो गया था।जबकि उनकी मां मानती देवी को गिरफ्तार कर लिया गया था। एसपी ने कहा कि इस मामले में फर...