मथुरा, जून 13 -- न्यायालय एफटीसी द्वितीय ने हथियार बनाने की फैक्ट्री चालने को आपरेशन कन्विक्शन के तहत डेढ़ वर्ष के कारावास और 3 हजार रुपये अर्थदण्ड की सजा से दण्डित किया है। अभियोजक नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि थाना शेरगढ़ पुलिस ने आशा सिंह निवासी गंजडुंडवारा जिला एटा को शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस को उसके पास से बने और अधबने तमंचे और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए थे। पुलिस ने उसके खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित कर दिया। मुकदमे की सुनवाई एफटीसी द्वितीय कोर्ट में हुई। जेल में निरूद्ध आशा सिंह ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इस अदालत ने उसे उक्त सजा से दण्डित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...