फरीदाबाद, जून 21 -- पलवल। होडल क्षेत्र की रोहता पट्टी में खुद पर जानलेवा हमलाकर झूठी शिकायत देने वाले आरोपी को हथियार देने वाले को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक खुद पर हमला कर झूठी शिकायत दर्ज कराने वाले मंगल को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। उसने रंजिश के चलते खुद ही देशी कट्टे से फायर कर पुलिस को गुमराह किया था। मामले की जांच में सामने आया कि वारदात में इस्तेमाल हुआ अवैध हथियार रोहता पट्टी निवासी देवेंद्र ने उपलब्ध कराया था। क्राइम ब्रांच पलवल ने दोनों को गिरफ्तार कर कट्टा और दो कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...