मधुबनी, जुलाई 5 -- फुलपरास। थाना क्षेत्र के फुलपरास घोघरडीहा रोड में गोरगामा के निकट रात्रि में अपराधियों ने बाइक सवार को मारपीट कर बाइक छीन कर भाग गया। थाना में दिए लिखित आवेदन में बाइक सवार घोघरडीहा थाना क्षेत्र के देवनाथपट्टी निवासी अजित कुमार कामत अपने एक साथी मुकेश कुमार साह के साथ बीती रात करीब ग्यारह बजे में अपने घर की ओर बाइक से जा रहा था। जब गोरगामा के निकट पहुंचने पर पीछे से दो से तीन अपराधी ने हथियार से लैस होकर रोक दिया और हथियार दिखा कर बाइक छीन ली। विरोध करने पर दोनों बाइक सवार के साथ मारपीट किया। बाइक छिनतई की घटना के बाबत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर अपराधियों की छानबीन करना शुरू कर दिया है और बाइक सवार अजीत कुमार कामत के लिखित बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है।...